कराहल में आशा कार्यकर्ताओ को मलेरिया, डेगू पर दिया प्रशिक्षण कोरोना कोविड-19 की दिलाई शपथ

 

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया तथा अन्य वेक्टर जनित रोगों का प्रशिक्षण जिला चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में कराहल ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिंदल एवं जिला व्ही. बी.ड़ी. सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे के द्वारा दिया गया।
    इस प्रशिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिंदल ने मलेरिया के लक्षणों के व उपचार एवं रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी प्रकार मच्छरों के प्रजनन स्थलों तथा मच्छरों के लार्वा नस्टिकरण की जैसे सात दिवस में पानी की निकासी करना तथा जहाँ से सम्भव ना हो उस स्थान पर टेमोफोस या जला हुआ इंजिन का ऑइल डालें तथा लंबे समय तक भरे रहने वाले गड्डो में गंबूझिया मछली का संचयन करें आदि के बारे में जानकारी दी।
     इसी प्रकार मलेरिया की दवानीति 2013 के अनुसार पूर्ण उपचार पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता हैं। इसलिए प्रत्येक बुखार के मरीज की जाँच करें। पॉजिटिव आने पर पूर्ण उपचार करे।  जिला व्ही. बी.डी. सलाहकार श्री किरत सिंह कवचे के द्वारा डेंगू, चिकुनगुनिया, फाइलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा  बीमारियों का लक्षणों के आधार पर उपचारित करने की जानकारी दी।
     इसी प्रकार बीमारी के लक्षणों का पता चलते ही रेपिड फीवर सर्वे, लार्वा सर्वे, लार्वा  नस्टिकरण स्पेस स्प्रे , फॉगिंग आदि कार्य कर नियंत्रण की कार्यवाही करवाये। साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। ताकि प्रभावी कार्यवाही कर उक्त बीमारियों को समय पर नियंत्रण किया जा सके। सभी प्रकार के मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया के प्रोटोकॉल भी उपलब्ध करवाये गये।
    प्रशिक्षण में कोरोना वायरस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियो को मास्क, हैंड्स सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ सामाजिक दूरी बनाकर रखनें के अलावा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जानें से बचनें के तरीके बताए। इसी प्रकार जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, आदि की जानकारी दी गई।
    इसी प्रकार मलेरिया की जाँच करने का तरीका श्री आर. एन. मित्तल सीनिअर लैब टेक्नीशियन व डॉ. हरिकृष्णा शिवहरे लैब टेक्नीशियन एवं स्वेता श्रीवास्तव रिसर्च असिस्टेंट व सुधा वर्मा लैब टेक्नीशियन पबउत द्वारा प्रशिक्षण में जानकारी दी।  इस दौरान मलेरिया विभाग के शहरी मलेरिया निरीक्षक श्री श्यामलाल बाथम डॉटा एंट्री ऑपरेटर श्री अमित गुप्ता, श्री संतोष टांक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...