ब्लॉक स्तरीय प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट हेतु स्थल चयन एवं आवंटन

 सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने प्लास्टिक रहित अन्य अजैविक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्लास्टिक मैनजेमेंट यूनिट (बीपीएमयू) के लिए स्थल का चयन एवं आवंटन के सबंध में जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सीईओ जनपद श्योपुर, विजयपुर, कराहल को निर्देश जारी किये है।

    जारी निर्देशो में कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 अंतर्गत ग्रामो में ठोस अपशिष्ट प्रबधंन की गतिविधियां किया जाना है। वर्ष 2020-21 के लिए जिले द्वारा लक्ष्य अनुसार गांवो का चयन किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबधन दो स्तर पर गतिविधियां किये जाने का प्रावधान स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 की मार्गदर्शिका में है। जिसके अतर्गत दिये गये प्रावधान के अनुसार ब्लॉक स्तरीय प्लास्टिक मैजनेमेंट यूनिट (बीपीएमयू) के लिए स्थल का चयन एवं आवंटन की कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...