राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का हुआ शुभारंभ

 

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ जिला चिकित्सालय श्योपुर पर आज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। यह सप्ताह 29 नवंबर तक आयोजित किया जावेगा।
    नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्युदर को कम करने के प्रयास किये जा रहे है। साथ ही शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत सप्ताह में जिले के जीरो से 28 दिन के समस्त बच्चो की घर पर भेंट कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, एएनएम, सीएचओं आदि के द्वारा किया जावेगा। ताकि इस उम्र के बच्चो में खतरे के लक्षणो का पता कर उनका त्वरित उपचार सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, चिकित्स एवं अन्य कर्मचारी और बच्चे तथा उनकी माताएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...