रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाया जावे-पेयजल संरक्षण की दिशा में कदम उठाये जावे-कलेक्टर

 

नगर पालिका क्षेत्र श्योपुर के अंतर्गत तेजी से गिर रहे भूगर्भ जल स्तर की भीषण समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तथा जल संरक्षण एवं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘बिन पानी सब सून‘‘ पर आधारित आज नगर पालिका के मैरिज गार्डन श्योपुर पर आयोजित की गई।
    कार्यशाला में सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं जल संरक्षण सलाहकार तथा विभावरी संस्था इंदौर के संयोजक डॉ सुनील चतुर्वेदी, कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, डीएफओ कूनो श्री पीके वर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, श्री सत्यभानू चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री सिराज दाउदी, प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एसीईओ जिला पंचायत श्री महेन्द्र जैन, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनो के पदाधिकारी और शहरी क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
    सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं जल संरक्षण सलाहकार तथा विभावरी संस्था इंदौर के संयोजक डॉ सुनील चतुर्वेदी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि श्योपुर के नागरिक रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बरसात के दौरान छत के पानी को पाईप के माध्यम से उतार कर बोरबेल में डालने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिससे लम्बे अरसे तक पानी जमीनी सतह में बना रहेगा। साथ ही पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के 21 शहरो में पेजयल का संकट है। जिसके कारण 60 लाख लोगो के पास पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध नही है। उन्होने कहा कि 48 से अधिक जिलो में नाईटेड है। 12 से ज्यादा जिलों मे फलोराईड होने से पानी की समस्या बनी रहती है। इस प्रकार से नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रतिशत आबादी के पास पीने के पानी की किल्लत है। उन्होने कहा कि श्योपुर शहर के आगामी दिनो में पेयजल संकट से बचने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाना होगा। उन्होने प्रजेन्टेशन के माध्यम से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी दी।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बिना पानी सब सून कार्यशाला में अतिथियो को पौधा प्रदान करते हुए कहा कि आगामी बरसात के दौरान रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपना कर अपने घर आगंन में बोर आदि के माध्यम से पानी का संग्रहण किया जा सकता है। उन्होने कहा कि इस सिस्टम को अपनाने से पानी की समस्या से निजात पाई जा सकती है। उन्होने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से अपने-अपने घरो में पेेड लगाना भी आवश्यक है। पेड सुरक्षित रहेगे तो हरियाली बनी रहेगी। इसलिए नागरिक अपने घर आंगन में पौधा अवश्य लगावे। साथ ही पेयजल संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जावे।
    जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा ने कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पेयजल जमीनी सतह में घट रहा है। इसलिए पानी का सद्पयोग करने के लिए हमें रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाना चाहिए। इसी प्रकार महिलाएं पानी का अपव्यय रोकते हुए कम मात्रा में पानी से अपनी ग्रहस्ती चलाने में सहायक बने। जिससे पानी का वेस्टेज रूकेगा।
    भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि बिन पानी सब सून की परिकल्पना को साकार करने के लिए पेयजल का संग्रहण करने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाया जाकर पानी को घर आंगन के बोर में संरक्षित किया जा सकता है। जिससे यह पानी लम्बे अरसे तक काम आयेगा। इसलिए हम सभी को पेयजल संरक्षण की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
    नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता ने कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को पानी को संरक्षित करने की चिंता करनी चाहिए। उन्होने कहा कि नई तकनीकि के माध्यम से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाया जाकर पानी को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि गिरते हुए भू-जल स्तर को ध्यान में रखते हुए श्योपुर शहर की नई बस्तियो में रूफ वाटर सिस्टम अवश्य लगाना चाहिए।
    पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पानी को संरक्षित करने के लिए हम सभी को कदम उठाने चाहिए। साथ ही लोग स्वयं पानी को बचाए। पानी का लेवल धीरे-धीरे गिर रहा है। इसलिए आगामी बरसात के दौरान रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाया जाना चाहिए। उन्होने श्योपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में तालाब, वावडियो का संरक्षण करने की दिशा में भी सुझाव दिया।
    कार्यशाला में पूर्व विधायक श्री सत्यभानू चौहान ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान श्योपुर शहर में भू-जल स्तर गिर रहा है। आगामी बरसात के दौरान गिरते हुए भू-जल स्तर को बचाने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाकर पानी का संरक्षण किया जावे। उन्होने कहा कि बिना पानी के सब कुछ अधूरा है। इसलिए पेयजल संरक्षण की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
    प्रभारी अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपध्याय ने कार्यशाला में अवगत कराया कि श्योपुर शहर के जिन नागरिको के घर बोरवेल है। ऐसे नागरिक रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पद्धति को अपनाकर पेयजल संरक्षण की दिशा में लम्बे अरसे तक पानी का संग्रहण कर सकते है। उन्होने कहा कि पानी बचाने की दिशा में जन अन्दोलन के रूप में पेयजल संरक्षण के लिए कदम उठाये जावे।
    पाटी पदाधिकारी श्री महावीर मीणा ने बिन पानी सब सून पर आधारित कार्यशाला में ग्राम तुलसेफ में पहले ट्यूबवेल खनन से अवगत कराया। साथ ही आवदा डैम में पानी संरक्षण के बारे में उपयोगी सुझाव दिया। साथ ही रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाने के लिए सभी अपेक्षा की।
    कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव ने कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्योपुर जिला औसत वषा की दृष्टि से 40 प्रतिशत पीछे रह गया है। उन्होने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए हैण्डपम्पो के पास सोखता गढ्डा अवश्य बनाया जावे। जिससे पानी जमीन में उतरकर बोरवेल में संरक्षित रहेगा। उन्होने कहा कि रिचार्ज का कार्य संाइस्टिक तरीके से किया जावे।
    कार्यशाला के अंत में अतिथियो को स्मृति चिन्ह एंव आम का पौधा प्रदान किये। साथ ही सीएमओ नपा सुश्री मिनी अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी रहे उपस्थित

        ‘‘बिन पानी सब सून‘‘ पर आधारित कार्यशाला में भाजपा के जिला महामंत्री श्री बिहारी सिंह सोलंकी, पाटी पदाधिकारी श्रीमती मिथिलेश तोमर, श्रीमती नेहा कुलश्रेठ, श्रीमती रमा वैष्णव, श्रीमती सुधा तोमर, श्री महावीर मीणा, श्री हरिनारायण जाट, श्री जगदीश गर्ग, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, सहायक संचालक ओबीसी कु. निकिता तामरे, नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल, सीएमओ नपा सुश्री मिनी अग्रवाल उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...