मुख्यमंत्री चौहान सहरिया चौपाल बरगवा में करगे शिरकत कलेक्टर-एसपी ने बरगवा पहुंचकर व्यवस्थाओ का लिया जायजा

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के बरगवा में सहरिया चौपाल की प्रस्तावित यात्रा 09 नवंबर 2020 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का आज कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवातस्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने जायजा लिया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रस्तावित यात्रा के दौरान 09 नवंबर 2020 को दोपहर 12 बजे जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के वनाचंल स्थित कस्बा ग्राम बरगवा में आयोजित सहरिया चौपाल पर सहरिया परिवारों और आजीविका मिशन के माध्यम से गठित किये गये स्वसहायता समूहो की सहरिया परिवार की महिलाओ से चर्चा करेगे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मुख्यमंत्री जी की बरगवां यात्रा के लिए हेलीपेड व्यवस्था का प्रशासनिक एवं पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों के साथ आज जायजा लिया। साथ ही हेलीपेड की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इसी प्रकार सहरिया चौपाल की व्यवस्थाओ के अंतर्गत बैठने की सुविधा, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं मप्रडे ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूहो द्वारा सहरिया क्षेत्र के किये जा रहे कार्यो पर आधारित स्टालो की सुविधा देखी।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी की यात्रा के दौरान भोजन व्यवस्था के स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम बरगवा की सरपंच श्रीमती रामवती आदिवासी से चर्चा की। साथ ही ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सहरिया परिवारो को मिले आवासो के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार कुपोषण से जंग अभियान के अंतर्गत सहरिया परिवारो की महिला मुखियो को 01 हजार रूपये का भुगताने मिलने के बारे में चर्चा की। तब सरपंच ने बताया कि सहरिया परिवार की महिला मुखियो को एक हजार रूपये की राशि मिल रही है।
कलेक्टर एवं एसपी ने बरगवा गौशाला में गायों के रख-रखाव, चारा-भूसा के बारे में भी विभागीय अधिकारी और समूह की महिलाओ से चर्चा की। साथ ही गौशाला का संचालन निरंतर करने के बारे में भी दिशा-निर्देश दिये। स्वसहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही गौशाला की महिलाओ ने बताया कि प्रशासन से 1 लाख 20 हजार रूपये मिल गये है। कलेक्टर ने गौशाला में बिजली व्यवस्था के लिए डीपी लगवाने के निर्देश डीपीएम श्री एसके मुदगल को दिये।
मुख्यमंत्री जी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान जिले के कराहल विकासखण्ड के ग्राम बरगवा में हाट बाजार की व्यवस्थाओ का अवलोकन किया। साथ ही सहरिया चौपाल के आयोजन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और सुविधाएं देखी। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में भी चर्चा की। साथ ही सहरिया चौपाल में आने वाली सहरिया परिवारो और स्वसहायता समूहो के पदाधिकारियो की बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। इसी प्रकार साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये।

विधायक श्री सीताराम आदिवासी से क्षेत्रीय मांगो पर की चर्चा

विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी से बरगवा में मुख्यमंत्री जी की सहरिया चौपाल, भोजन व्यवस्था और बरगवा क्षेत्र में सहरिया परिवारो को मिल रही सुविधाओ की जानकारी कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मौके पर प्राप्त की। तब विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने बताया कि इस क्षेत्र में कदवाल डैम बनाने की प्रमुख मांग है। साथ ही हीरापुरा और दुबडी में तालाब बनाने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियो को क्षेत्रीय मांगो के बारे में स्टीमेड तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के बगरवा भ्रमण के दौरान विजयपुर क्षेत्र के विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल, एसडीएम कराहल श्री रवीश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एसके मुदगल, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर, तहसीलदार कराहल श्री शिवराज मीणा, नायब तहसीलदार श्री हरिओम पचैरी, थाना प्रभारी श्री वीरेन्द्र सिहं कुशवाह, ग्राम पंचायत बरगवा की सरपंच श्रीमती रामवती आदिवासी एवं अन्य विभागीय अधिकारी, पत्रकार और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...