मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत शालाओं में सूखा राशन एवं मूंगफली चिक्की का वितरण

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत श्योपुर जिले की प्रा. एवं मा. शाला के छात्रों को माह अगस्त से अक्टूबर 2020 तक की खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि के अनुक्रम में सूखा राशन दाल एवं तेल का वितरण करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

    जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बताया कि श्योपुर जिले की प्रा. शाला के छात्रों को 2 किलों दाल, 525 ग्राम तेल तथा मा. शाला के छात्रों को 3 किलो दाल एवं 783 ग्राम तेल प्रदाय किया जायेगा। यह सामग्री प्रा. शाला हेतु पिंक कलर पेकिंग एवं मा. शाला हेतु ब्लयू कलर की पेकिंग में प्रदाय की जावेगी। शासन द्वारा जिले के तीनों विकासखण्डों को कुपोषित विकासखण्डों में शामिल किये जाने के कारण प्रा. शाला के छात्रों को मूंगफली चिक्की 25 ग्राम प्रति दिवस के मान से 40 दिवस हेतु 1 किलोग्राम क्षेत्रिय प्रबंधक केन्द्रीय भण्डार भोपाल से प्रदाय की जावेगी।
    सामग्री का वितरण बीआरसीसी कार्यालयों से 15 दिसंबर से 03 दिवस में मध्यान्ह भोजन में कार्यरत एजेंसीयों को किया जावेगा। एजेंसीयों द्वारा 20 दिसंबर 2020 तक छात्रों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये प्रदाय की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...