पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वीसी आज

 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अतंर्गत 07 दिसबंर 2020 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक वीडियों कान्फ्रेंस आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वीसी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं आवास प्रभारी एजेण्डा अनुसार के अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

    एजेन्डा के बिन्दु के निर्धारित किये गये है जिसमें गृहप्रवेश के लिए 01 लाख आवासों का निर्माण, पीडब्ल्यूएल क्लीनिंग, आवास प्लस में जॉब कार्ड मैपिंग, वर्ष 2020-21 की स्वीकृति, मेसन ट्रेनिंग के आवास चिन्हित करना, सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के शेष हितग्राहियों (5.60 लाख) का सत्यान पर चर्चा की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...