मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को मनाया जायेगा

  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज तथा युवाओं को अवगत कराना है। इसके साथ ही उन्हें नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाना हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि भयावह बीमारियों जैसे हृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके।

    संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर स्वेच्छा से मादक द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलायें और संकल्प लेने वालों से संकल्प-पत्र भरवाने का कार्य किया जाये, ताकि नशामुक्ति के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जा सके। संयुक्त संचालक ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयकों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संस्थानों में कार्यक्रम जैसे सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस पर वातावरण निर्मित कर जन-जागरूकता पैदा कर संकल्प-पत्र भरवायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...