
इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में श्योपुर जिले के 41 किचिन शेड़ जनपद पंचायत श्योपुर के 29 एवं जनपद कराहल के 12 किचिन शेड़ शामिल है। जिले की 91 शालाओं में माँ की बगिया जनपद पंचायत की 39 जनपद पंचायत कराहल की 09 जनपद पंचायत विजयपुर की 43 का लोकार्पण किया गया। मों की बगिया हेतु शाला प्रबंधन समितियो को राशि 5000 / प्रदाय किये गये थे। उक्त कार्यक्रम में जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पी.एस राजपूत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें