कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जिला रेडक्रास सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला स्काउट गाइड के जिला संगठन श्री ओपी सिकरवार, जिला उद्योग विभाग के श्री एसआर चौबे, जिला एनएसएस के जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्री दिलिप सुमन, एनवायवी श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री रवि समाधिया, श्री लक्ष्मीकांता वर्मा, श्री शिवकुमार दौहरे आदि थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है।
ग्वालियर टाइम्स लाइव http://www.gwaliortimeslive.com , www,gwaliortimes.in C.E.O. & Principal Editor Narendra Singh Tomar "Anand" Advocate Regd H.Q. 42 -43 Gandhi Colony Morena . M.P Whatsapp : 9425738101 & 7000998037 E Mail Your News : nnyamorena@yahoo.co.in E Mail Administration : admin@gwaliortimeslive.com & admin@gwaliortimes.in
जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
चम्बल का मुरैना जिला फिर बना जातिवादी संघर्ष का रणक्षेत्र , जातिविशेष पर जातिविशेष का मारण और बदनामी का अभियान अब मीडिया में भी रंग दिखाने...
-
पत्ते पत्ते पर लिखा है उस प्रभु का नाम , हर बॉडी और हर डेड बॉडी पर लिखा है कोरोना के खाने का नाम , तेरे हर अंग पर भी लिखा है मरों को लूटने...
-
मुसीबत का आना पार्ट ऑफ लाइफ है और मुसीबत से बाहर आ जाना आर्ट ऑफ लाइफ है। जेलों में बंद दंडित बंदियों की सजा में एक माह की कमी की जाकर उन्हें...
दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा
धर्म मय हुई दतिया , पुरी की तर्ज पर निकली माई की रथ यात्रा में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें