इस सफाई अभियान के अंतर्गत क्लीन श्योपुर एवं स्वच्छ श्योपुर बनाने की दिशा में किला परिसर के दोनो ओर तथा किला दरवाजे तक जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकार/कर्मचारी, नगरीय निकाय का अमला, पत्रकार सभी पार्टियो के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिको ने नाली की सफाई, किला क्षेत्र में उगी हुई झाडियां, पन्नी, घास इत्यादि की सफाई की। साथ ही झाडू लगाकर जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान में शामिल व्यक्तियो से चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन में सफाई का विशेष महत्व है। इसलिए हमें प्रतिदिन सफाई को अपनाना चाहिए। जिससें स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। साथ ही बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होने कहा कि नागरिक सूखा कचरा एंव गीला कचरा को अलग-अगल रखकर कचरा गाडी में डालने की व्यवस्था को कायम रखे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में संचालित विशेष सफाई अभियान में आगे भी उपस्थित रहकर बढचढ कर हिस्सा ले। जिससे श्योपुर शहर स्वच्छता की दिशा में अपनी पहचान बना सकें।
विशेष सफाई अभियान में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, काग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अतुल चौहान, शहरकाजी श्री अतीकउल्ला कुरैर्शी, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की पहल पर नगर पालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल द्वारा नगरपालिका में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित किया है। इस कन्ट्रोलरूम का नंबर 9826845950, 9755453552, 8103150947 स्थापित किया गया है। नगरपालिका के कन्ट्रोलरूम पर श्योपुर शहर के वार्डवासी, सफाई कर्मचारी, मेट, दरोगा वार्ड और मोहल्ले में सफाई करने नही आने की सूचना दे सकते है। जिससे उनको सूचित करने पर शीघ्र भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल ने श्योपुर शहर के किला क्षेत्र में चलाये गये विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लेने वाले जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, पत्रकार, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के प्रति किला गेट दरवाजे पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत किला क्षेत्र के नागरिको को डस्बीन का उपयोग करने कचरा, कचरा गाडी में डालने और पानी के दुरूपयोग के रोकने के लेकर घर-घर समझाइश दी, और अभियान में लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित किया। साथ ही राम मंदिर के पास स्थित एक घर से पानी बहता मिलने पर नगरपालिका सीएमओ को कलेक्टर द्वारा गृहस्वामी के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें