रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जावे-सीईओ, जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय मेलों की तिथि निर्धारित

 

     कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिलाने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयास करने का निर्णय लिया। साथ ही रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियों को रोजगार देने के लिए आमंत्रित किया जावे।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, प्रोफेसर श्री विपिन बिहारी शर्मा, सीईओ आजीविका प्रड्यूसर कंपनी श्री अमित सिंह कुशवाह, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, महाप्रबंधक उद्योग श्री एसआर चौबे, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, पिछडा वर्ग कु. निकिता तोमर, सीईओ जनपद विजयपुर श्री ब्रम्हेन्द्र गुप्ता, आईटीआई के प्राचार्य श्री पीआर गडरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जिला एवं खण्ड स्तरीय मेला आयोजन के लिए आने वाली कंपनियों की सूची तैयार करें। साथ ही अधिक से अधिक कंपनियो को आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रोजगार कार्यालय के माध्यम से भी बेरोजगारों की सूची तैयार की जावे। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय रोजगार मेला लगाने के पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की पहल विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगने वाले रोजगार मेंलो के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के प्रयास किये जावे। 
    जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में कहा कि श्योपुर जिले में रोजगार मेलो का आयोजन विजयपुर विकासखण्ड पर 15 जनवरी को एवं कराहल पर 16 जनवरी 2021 को लगाने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके उपरांत जिला स्तरीय मेला श्योपुर के नगरपालिका मैरिज गार्डन में 18 जनवरी 2021 को आयोजित किया जावेगा। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले में आयोजित होने वाले खण्ड स्तरीय तथा जिला स्तरीय रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियो को आमंत्रित करने की व्यवस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।
एक जिला-एक उत्पाद की दिशा में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर चर्चा
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में श्योपुर जिले के अतंर्गत एक जिला-एक उत्पाद की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में श्योपुर जिले के अंतर्गत आजीविका प्रड्यूसर कंपनी के माध्यम से अमरूद एवं कद्दू/पेठा की प्रोर्सेस यूनिट लगाने की दिशा में चर्चा की।
    कलेक्टर ने कहा कि एनआरएलएम को श्योपुर में अमरूद और विजयपुर में कद्दू/पेठा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए विभागीय अधिकारी जगह का चिन्हांकन करें। जिसके अंतर्गत आदिम जाति कल्याण श्योपुर के माध्यम से श्योपुर में भवन की व्यवस्था की जावे। साथ ही विजयपुर में भी जनपद के माध्यम से भवन उपलब्ध कराया जावे। जिससें दोनो स्थानों पर आजीविका प्रड्यूसर कंपनी के माध्यम से यूनिट शीघ्र प्रारंभ की जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने एक जिला-एक उत्पाद के लिए श्योपुर में अमरूद और विजयपुर में कद्दू/पेठा की प्रोर्सेस यूनिट लगाने के बारे में जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...