कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न मदों से स्वीकृत आंगनवाड़ियों में 1700 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण पूर्ण

 चंबल संभाग के तीनों जिले मुरैना, भिण्ड और श्योपुर में विभिन्न मदों में स्वीकृत हुई आंगनवाड़ी भवनों से 1 हजार 700 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

      चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने एक समीक्षा के दौरान बताया कि चंबल संभाग के तीनों जिलों में वर्ल्ड बैंक से स्वीकृत 471 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, इनमें सर्वाधिक 162 आंगनवाड़ी भवन श्योपुर जिले में, 160 भवन मुरैना में और 149 आंगनवाड़ी भवन भिण्ड जिले में स्वीकृत हुये थे। इसमें सभी आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
    इसी प्रकार 13वे वित्त आयोग मद से तीनों जिलों में स्वीकृत 508 आंगनवाड़ी भवनों में से 448 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 60 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। मुरैना जिले में स्वीकृत 175 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 155 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 20 आंगनवाड़ी निर्माणाधीन है। भिण्ड जिले में स्वीकृत 184 आंगनवाड़ी भवनों में से 144 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 40 का कार्य प्रगति पर है। श्योपुर जिले में स्वीकृत 149 भवनों में सभी आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आई.सी.डी.एस मिशन मद से स्वीकृत 180 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्यपूर्ण कर लिया गया है। मुरैना जिले में स्वीकृत 79 आंगनवाड़ी भवनों में से 68 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। भिण्ड जिले में स्वीकृत 321 भवनों में से 112 भवनों का निर्माण कार्यपूर्ण कर लिया है। 
    मनरेगा अभिसरण से स्वीकृत 1685 आंगनवाड़ी भवनों में से 212 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। 1 हजार 5 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुरैना जिले में स्वीकृत 149 आंगनवाड़ी भवनों में से 49, भिण्ड जिलें में स्वीकृत 137 आंगनवाड़ी भवनों में से 13 और श्योपुर जिले में स्वीकृत 360 आंगनवाड़ी भवनों में से 22 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। एम.पी.एच.एस.आर.पी. मद से स्वीकृत 40 आंगनवाड़ी भवनों में से 39 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। इसमें भिण्ड जिले में स्वीकृत 40 आंगनवाड़ी भवनों में से 39 भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया है। एक भवन का कार्य प्रगति पर है।
    राज्य योजना मद से स्वीकृत 453 आंगनवाड़ी भवनों में से 336 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। 83 भवनों का निर्माण प्रगति पर है। मुरैना जिले में स्वीकृत 232 आंगनवाड़ी भवनों में से 204, भिण्ड जिले में स्वीकृत 185 आंगनवाड़ी भवनों में से 102 और श्योपुर जिले में 36 आंगनवाड़ी भवनों में 30 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। मनरेगा में मद से 493 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये है, इनमें श्योपुर जिले में स्वीकृत 102 भवनों में से 14 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। भिण्ड जिले में 181 और मुरैना में 210 आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...