अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय ने 14 दिसंबर को किसानों के धरना प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं कर्मचारियों की ड्यूटी अंकित स्थान पर लगाने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्योपुर श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह मो.न. 9981778322 की ड्यूटी किसानों द्वारा घेराव करते समय कोतवाली श्योपुर पर लगाई गई है। उनके सहयोगी कर्मचारी के रूप में राजस्व निरीक्षक श्योपुर श्री टीएस लकडा, पटवारी श्री गोविद सिंह जाट, श्री गजानंद शर्मा को तैनात किया है।इसी प्रकार नायब तहसीलदार एवं कार्य पालिक मजिस्ट्रेट श्योपुर सुश्री रजनी बघेल की ड्यूटी धरना स्थल श्री हजारेश्वर पार्क श्योपुर पर लगाई गई है। उनके सहयोगी के रूप में राजस्व निरीक्षक श्री श्रीपाल सिंह अपोरिया, पटवारी श्री वीर सिंह पिप्पल श्री गजेन्द्र सिंह जाट की तैनाती की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें