मद्य निषेध संकल्प दिवस 30 जनवरी को मनाया जायेगा

  महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं तथा समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हुई मद्यपान तथा मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज तथा युवाओं को अवगत कराना है। इसके साथ ही उन्हें नशा छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाना हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि भयावह बीमारियों जैसे हृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके।

    संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर स्वेच्छा से मादक द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलायें और संकल्प लेने वालों से संकल्प-पत्र भरवाने का कार्य किया जाये, ताकि नशामुक्ति के पक्ष में वातावरण का निर्माण किया जा सके। संयुक्त संचालक ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयकों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथि में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले संस्थानों में कार्यक्रम जैसे सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर मद्य निषेध संकल्प दिवस पर वातावरण निर्मित कर जन-जागरूकता पैदा कर संकल्प-पत्र भरवायें।

अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर आज

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर 29 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर पर आयोजित किया गया है।

    जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत ने बताया कि शिविर में अनुकम्पा के नियुक्ति के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर में अपने अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण की प्रति लेकर उपस्थित रहना सुनिश्चि करें।

गूगल मीट द्वारा राजस्व विभाग की बैठक आज

 ग्वालियर-चंबल संभाग के आयुक्त श्री आशीष सक्सैना द्वारा गूगल मीट से राजस्व विभाग के निम्न बिदुओं पर 29 जनवरी 2021 को आयोजित की गई है।

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गूगल मीट में नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, अपर कलेक्टर सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। गूगल मीट में राजस्व प्रकरण की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन की प्रगति, वसूली की प्रगति, विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण प्रश्न, आश्वासन की जानकारी, लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की जावेगी।

श्योपुर में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आयोजित

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्वत के निर्देशन में एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बर्ड जिले में बर्ड फ्लू की तैयारियों एवं आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में पशुपालन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकाय, सीईओ जनपद, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।

    बैठक में उपसंचाकल पशु पालन विभाग डॉ आरएस सिकरवार, सीएमाओ नगरपालिका श्योपुर सुश्री मिनी अग्रवाल, बडौदा श्री ताराचंद धूलिया, पशुपालन विभाग के व्हीएएस डॉ महेश सिंह, पोल्ट्रीफार्म के संचालक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  
     बैठक में एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियॉ एवं उपाय किए जाएं। पोल्ट्री फॉर्मों की साफ-सफाई एवं चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से जांच कराई जाए। जिले में संचालित पशुपालन के चिकित्सालय एवं डिस्पेन्सरियों में चिकित्सक नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहे। लोगों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरूक करें। साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रो में जनपद पंचायतो एवं वन विभाग के माध्यम से अगर किसी को मृत पक्षियों की जानकारी आदि मिले तो स्थापित किये गये कन्ट्रोलरूम को अवगत करावे। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर सर्विलेन्स टीम का गठन किया जावे। साथ ही पोल्ट्री फार्म संचालक किसी भी प्रकार के अड्डे एवं बर्डस बाहर से जिले में ना मंगवाये। इससे बर्ड फ्लू फैलने का खतरा फैल सकता है। सभी पोल्ट्री फार्म संचालक शासन की गाईडलाइन का पालन करें।
    बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ आरएस सिकरवार ने बताया कि बर्ड फ्लू जोरेटिक बीमारी है। इस बीमारी से पक्षियों से मनुष्यो में फैलने का खतरा बना रहता है। इससे सभी जिलेवासियों को सावधान और सतर्क रहना चाहिए। पशुओं में कही भी मृत कौए मिले तो कन्ट्रोलरूम को अवगत करावे। बर्ड फ्लू की निगरानी के लिए चिकित्सको की टीमे गठित की जा चुकी है। बर्ड फ्लू के मुर्गे, मुर्गियो में मुख्यतः लक्षण-उनके नाक, आख से पानी आना, गर्दन तेडी हो जाना और डायरिया जैसी बीमारी होने पर उन्हे बर्ड फ्लू के यह  लक्षण होने पर पशुपालन विभाग को अवश्य सूचित करें। बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग के मैदानी अमले को इस कार्य के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही वन विभाग द्वारा वाटर बार्डीज पर अपनी सतत् निगरानी रखी जा रही है।
बर्ड फ्लू रोग उद्भेद एवं नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम स्थापित
    बर्ड फ्लू रोड रोग उद्भेद एवं नियंत्रण हेतु सतत् निगरानी एवं सूचना के आदान-प्रदान हेतु पॉलीक्लीनिक श्योपुर को कन्ट्रोलरूम बनाया गया है। पॉलीक्लीनिक के सभी अधिकारी/कर्मचारी 24 घंटे अपना मोबाइल ऑन रखे। जिससे कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही की जा सकें।
    उपसंचाकल पशु पालन विभाग डॉ आरएस सिकरवार ने बताया कि इस कन्ट्रोलरूम पर व्हीएएस डॉ सचिन उपाध्याय मो.न. 9993508879, व्हीएएस डॉ महेश सिंह मो.न. 9753676727, एव्हीएफओ कु. पूजा पिप्पल मो.न. 9770386150 एवं भृत्य श्री ओम बाथम मो.न. 83190226543 की ड्यूटी लगाई गई है।
निराश्रित पशुओं के बधियाकरण पर हुई चर्चा
    एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बैठक में शहरी क्षेत्र में निराश्रित गौवंश को सडको एवं भीडभाड वाले इलाके से बचाने के लिए एवं नागरिको की कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए पशुओ के बधियाकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि नगरपालिका एवं पशुपालन विभाग द्वारा निराश्रित गौवंश (सांड) का बधियाकरण किया जावे। जिससे सडको एवं सामुदायिक जगहों पर नागरिको को हानि नही पहुंचे। साथ ही बधियाकरण के समय निराश्रित गौवंश की टेगिंग का कार्य भी पशुपालन विभाग द्वारा किया जावे।

श्योपुर जिलें में 603.6 मि.मी. औसत वर्षा

 श्योपुर जिले में माह जनवरी के अंतर्गत अभी तक 2.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इसी अवधि में विगत वर्ष 976 मि.मी. औसत वर्षा हुई थी।

    अधीक्षक भू-अभिलेख श्री नाथूराम सखवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वर्षामापी केन्द्र श्योपुर में 750.2 मि.मी., बडौदा में 634.9 मि.मी. कराहल में 547 मि.मी. विजयपुर में 535.8 मि.मी. वीरपुर में 550 मि.मी. कुल वर्षा 3017.9 मि.मी. हुई है। जिसकां औसत 603.6 मि.मी. है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 822 मि.मी. निर्धारित है।

श्योपुर में 35 गौशालायें बनेंगीं , पूरे चंबल संभाग में 138 और गौशालायें स्वीकृत

 प्रदेश के गौवंश को संरक्षण देने के लिये चालू माली साल के दौरान चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले में 290 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा दिया गया है, इसमें से 138 गौशालाओं के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है।

    चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने पशुपालन विभाग के हवाले से बताया है कि सर्वाधिक 130 गौशालाओं का निर्माण लक्ष्य भिण्ड जिले को दिया गया है। मुरैना को 120 गौशालाओं का और श्योपुर जिले में 40 गौशालाओं का निर्माण लक्ष्य दिया है। इन सभी 290 गौशालाओं में से 138 गौशाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इनमें से मुरैना जिले में लक्ष्य 120 में से 69, भिण्ड जिले में 130 में से 34 और श्योपुर जिले में प्राप्त लक्ष्य 40 में से 35 गौशालाओं का निर्माण की स्वीकृति दी गई है।   
    पशुपालन विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री अशोक सिंह तोमर ने बताया कि संभाग में 51 गौशालायें संचालित है, जिनमेें मुरैना में 20, भिण्ड में 17 और श्योपुर जिले में 14 गौशालायें है। इन 51 संचालित गौशालाओं में 90 बोरवेल काम कर रहे है। 38 गौशालाओं में विद्युत व्यवस्था की गई है। संभाग में पंजीकृत 67 गौशालायें है, इनमें मुरैना में 20, भिण्ड में 31 और श्योपुर जिले में 16 गौशालायें है। इन 67 पंजीकृत गौशालाओं में 90 चेफकटर, 90 ऑव्हरहेड टेक, 57 सवमर्सिबल पम्प, 82 चारागाह विकास स्थल बनाये गये है। निर्माणाधीन गौशालाओं में 21 गौशालाओं में छत स्तर, 72 में प्लिन्थ स्तर, 39 में दीवार स्तर का कार्य किया जा चुका है। संचालित गौशालाओं में 3 हजार 255 गौवंश संरक्षित किये गये है।

फसलों को पाले से बचाने हेतु उपाय अपनाने की सलाह - पी के गुजरे

 उप संचालक ’’आत्मा’’ श्री पी गुजरे ने बताया है कि सर्दी के मौसम में उगाई जाने वाली अधिकांश फसलें पाले से प्रभावित हो सकती है उक्त के दृष्टिगत सब्जी और फल पाले के लिये अधिक संवेदनशील होते है और पाला पड़ने से फसलों को अधिकांश या पूर्ण रूप से हानि हो सकती  है, तापमान में अत्याधिक कमी होने के कारण पाला पडने की आशंका आमतौर पर इस समय होती है।

    उप संचालक ने किसानों को बताया कि जब रात के समय वायुमंडल का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला जाता है, और अचानक हवा बंद हो जाती है तो भूमि के धरातल के आसपास घास फूस एवं पौधो की पत्तियों पर बर्फ की पतली परत जम जाती है, इस पतली परत को पाला कहते है।
   उन्होंने कहा कि रबी फसलों पर जिस दिन विशेषकर तापमान कम हो शाम को हवा चलना बंद हो जाये ओर रात्रि में आसमान साफ एवं आद्रता प्रतिशत कम हो उस रात पाला पडनें की संभावना अधिक होती है। पाला पडने की संभावना होने पर रात 12 से 2 बजे के आसपास खेत की उत्तर-पश्चिम दिश से आने वाली ठंडी हवा की दिशा में खेत के किनारे पर बोई गई फसलों के आसपास मेढो पर घासफूस एकत्र कर धूऑ करके फसलों को पाले से बचाया जा सकता है। इसी प्रकार हल्की सिंचाई करने से भी फसलों को पाले से बचाया जा सकता है।
    जिस दिन पाला पडने की संभावना हो उस दिन जलविलेय सल्फर 80 की 500 ग्राम मात्रा प्रति एकड की दर से छिडकाव किया जा सकता है। अथवा 10 से 15 प्रतिषत गौमूत्र का घोल फसलो पर छिडकाव करने से भी फसलों को पाले से बचाया जा सकता है।  

पॉजिटिव 02 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्वत ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए श्योपुर के 02 मरीजों के घर क्षेत्र में कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित कर दिये है।

    एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय द्वारा जारी आदेश के अनुसार काटेन्टमेंट एरिया के अंतर्गत श्योपुर के मरीज श्रीमती सुनीता पत्नी श्री हरीश पानवाला निवासी वार्ड 07 बिजली घर के पीछे के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पूर्व में निर्माणाधीन मकान एवं पश्चिम में कराहल वालो के मकान से मारवाडी वालो के मकान तक एवं मरीज श्री मेहरअली पुत्र श्री हमीर शाह निवासी वार्ड 08 ब्लॉक कॉलोनी श्योपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के दक्षिण में पंडित जी मकान से मारसाहब के मकान तक एवं उत्तर में देशराज के मकान से मेहरअली के मकान तक कॉटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है।
    इन 02 मरीजो के घर क्षेत्र के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर प्रभारी तहसीलदार श्योपुर श्री राघवेन्द्र कुशवाह मो.न. 9981778322 एवं राजस्व अधिकारी के रूप में राजस्व निरीक्षक वृत श्योपुर श्री टीएस लकडा मो.न. 9993624436 एवं पुलिस अधिकारी नगर निरीक्षक पुलिस कोतवाली श्योपुर श्री रामेश डाण्डे मो.न. 6260912609 तथा सीएमओ नगर पालिका श्योपुर सुश्री मिनी अग्रवाल मो.न. 9893972950 को जिम्मेदारी दी गई है।

श्योपुर जिले में ड्राईरन कोविड-19 वैक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ कलेक्टर ने ड्राई रन कोविड-19 वैक्सीनेशन का किया निरीक्षण

 भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन की मंजूरी मिलने के बाद जिला चिकित्सालय श्योपुर एवं कराहल में बनाए गए। कोविड वैक्सीन बूथ पर ड्राई रन में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को वैक्सीन लगाने के कार्य का कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल में एलएचव्ही श्रीमती कुंती जाटव ने फीता काटकर वैक्सीनेशन शुभारंभ किया। साथ ही कलेक्टर द्वारा ड्राईरन कोविड-19 वैक्सीनेशन का सेंटर कराहल का निरीक्षण किया।

    इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एसडीएम कराहल श्री रविश श्रीवास्तव, तहसीलदार कराहल श्री शिवराज मीणा, बीएमओ डॉ. प्रजापति सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित अन्य चिकित्सीय स्टॉफ एवं नागरिक उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वैक्सीनेशन के निरीक्षण के दौरान बताया कि  कोरोना महामारी से बचने के लिए इस ड्राईरन कोविड-19 वैक्सीनेशन को लगाया जा रहा है। यह टीका सुरक्षित और प्रभावी है टीकाकरण से कोई खतरा नही है। बूथ पर तीन कक्ष बनाए गए है। पहले कक्ष में पंजीयन वाले हितग्राही को प्रतीक्षालय कक्ष में ठहराया जाता है। उसकी जांच उपरांत दूसरा टीकाकरण कक्ष में टीका लगया जाता है। फिर तीसरा निगरानी कक्ष में 30 मिनिट तक रोका जाता है। यह टीका चरणबद्ध तरीके से सभी क को लगेगा टीकाकरण हेतु हितग्राही का पहले पंजीयन किया जावेगा। साथ ही वैक्सीनेशन के पश्चात् क्या-क्या सावधानियां रखी जानी है। उन सभी का प्रोटोकॉल बनाये और उन्हे प्रोटोकॉल के अनुसार परामर्श दिया जावे। वैक्सीनेशन के निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. प्रजापति ने बताया कि कराहल विकासखण्ड में 30 का पंजीयन कर टीकाकरण किया जा रहा है।
    इसी प्रकार श्योपुर मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में ड्राईरन कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य सर्वप्रथम चिकित्सक, स्टॉफ नर्स पैरामेडीकल स्टॉफ सहित 22 हितग्राहियों को लगाया गया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बीएल यादव, डीआईओ डॉ. प्रेमराज मीणा, डीपीएम, मीडिया अधिकारी, यूनीसेफ प्रतिनिधि, आदि अन्य उपस्थित थे।
       सीएमचओ डॉ. बीएल यादव ने बताया कि पहले यह टीका स्वास्थ्य कार्यकर्ता, इसके बाद मैदानी कार्यकर्ताओं को दिया जावेगा। ताकि कोरोना मरीजों की देखभाल एवं जांच करने से पहले सम्पर्क में आते है। इसलिए सेवा प्रदाता सुरक्षित रहेगा। इसके पश्चात् लाभार्थीयों को सुरक्षित किया जा सकता है। टीका लगाने के बाद लाभार्थी को 30 मिनिट तक निगरानी कक्ष में रोका जाता है। ताकि यदि टीका से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव का उपचार किया जा सके। ड्राई रन के दौरान लगने वाले हितग्राही को 30 मिनिट तक रोका गया तथा कोई प्रतिकूल प्रभाव सामने नही आया है।

श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में चलाया सफाई अभियान

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर नगरीय क्षेत्र में तीसरे दिन वार्ड क्र. 02 में गलियों मोहल्लो एवं बस्तियों में विशेष सफाई अभियान आज संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं नागरिको की सफाई। साथ ही फावडा चलाकर नालियो में भरे हुए कचरे को निकालकर सफाई व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किये। तीसरे दिन चलाये गये विशेष सफाई अभियान की कडी में 08 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 04 में स्वच्छता की दिशा में साफ-सफाई व्यवस्था को सभी के सहयोग से संचालित किया जावेगा।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं नागरिको से चर्चा करते हुए कहा कि श्योपुर शहर के मोहल्ला एवं गलियों में साफ-सफाई अभियान के दौरान हमें अपने आस-पास सफाई रखना चाहिए। जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है। साथ ही बीमारियो से निजात मिलती है। उन्होने सफाई के दौरान ऐसे घरो के नागरिक जिनके द्वारा नाली बंद कर पानी की निकासी को रोका गया है। वे नाली को खोलकर पानी को आगे बढाने में सहायक बनें। इस कार्य को करने में बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
    कलेक्टर ने विशेष सफाई अभियान के दौरान वार्ड क्र. 02 की हरिजन बस्ती के नागरिको के अनुरोध पर हनुमान मंदिर के पास एक सामुदायिक भवन के लिए जमीन पजेशन देने के लिए राजस्व एवं नगरपालिका के अधिकारियों से कहा कि वे सामुदायिक भवन के लिए पजेशन दे दें।  इसी प्रकार कलेक्टर ने वार्ड क्र. 02 की सुक्का गली में कचरा वाहन ना जाने के कारण इक्कठा हुई गंदगी के मलवो को हाथ सफाईट्राली से उठवाने के निर्देश नगरपालिका के अमले को दिये। साथ ही उन्होने सुक्का गली में रहने वाले नागरिको से व्यवर्थ में पेयजल ना बहाये इसके लिए समझाइश दी।
     इसी प्रकार वार्ड क्र. 02 के नागरिको के अनुरोध पर क्षार बाग मोहल्ला में सफाई करने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्ड क्र. 02 के नागरिको को समझादश दी कि वे अपने आस-पास कचरा इक्कठा ना करें। घरो में होने वाले कचरें को कचरेदान में ही डाले। इससे हमारा वार्ड और शहर दोनो स्वच्छ बनेगे। उन्होने वार्ड क्र. 02 में स्थित क्लीनिक के संचालक डॉ जगदीश को समझाइश दी कि वे गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालें। 
    विशेष सफाई अभियान में पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती कल्पना राठौर, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, कु. अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, श्री महेन्द्र आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। 

बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक आज

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू रोग नियंत्रण एवं शमन के संबंध में बैठक 08 जनवरी 2021 को 12.30 बजे कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई है।

    बैठक में वन मंडल अधिकारी सामान्य, वन मंडलाधिकारी कूनो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसीलदार श्योपुर, कराहल, विजयपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर, बडौदा, विजयपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर, लोक निर्माण विभाग एवं पोल्ट्री फार्म संचालको को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। 

जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें।
इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जिला रेडक्रास सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला स्काउट गाइड के जिला संगठन श्री ओपी सिकरवार, जिला उद्योग विभाग के श्री एसआर चौबे, जिला एनएसएस के जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्री दिलिप सुमन, एनवायवी श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री रवि समाधिया, श्री लक्ष्मीकांता वर्मा, श्री शिवकुमार दौहरे आदि थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है। 

जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर अभियान चलायें - कलेक्टर

( फोटो  डाउनलोडेबल नहींं है , जनसंंपर्क विभाग की जिला वेबसाइट पर गलत फार्मेट उपलब्ध ) कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र संगठन की जिला सलाहकार समन्वय समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं युवा मंडल विकासखंड स्तर पर जल संरक्षण और स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलावे। जिससे स्वच्छ भारत अभियान को प्रभावी बनाया जा सकें। श्योपुर नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में भी नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेक एवं युवा मंडल सहभागिता करें।

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से जिला रेडक्रास सचिव श्री ओमप्रकाश शर्मा, जिला स्काउट गाइड के जिला संगठन श्री ओपी सिकरवार, जिला उद्योग विभाग के श्री एसआर चौबे, जिला एनएसएस के जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल श्री दिलिप सुमन, एनवायवी श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री रवि समाधिया, श्री लक्ष्मीकांता वर्मा, श्री शिवकुमार दौहरे आदि थे।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र के कोर प्रोग्रामों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किये। जिसमें जिला स्तरीय खेल कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जल शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को जनभागीदारी से पूर्ण करायें। कलेक्टर ने 8 जनवरी से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देश दिए वहीं जल संरक्षण पर कार्यक्रम हेतु जिला उद्योग केंद्र एवं एनआरएलएम के साथ संयुक्त रुप से ग्रामीण युवाओं को अभियान में सहभागी बनाते हुए हेडपंप एवं सोख्ता गड्ढा करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेल कार्यक्रमों में आयोजन हेतु खेल विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय करें तथा कोविड-19 टीकाकरण 14 जनवरी से शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक भी अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने विकासखंड श्योपुर करहल एवं विजयपुर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा/युवती मंडल द्वारा किये गये जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ब्लाक अनुदान से वित्त पोषित किये जाने वाले कोर कार्यक्रमों के 12 बिन्दू हैं जिन पर युवाओं द्वारा जागरूकता, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व और कोशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना साथ ही राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान करना है।

जिले में तैयार 41 किचन शेड का मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण

( फोटो डाउनलोडेबल नहीं है , जनसंपर्क विभाग की जिला की वेबसाइट पर गलत फार्मेट में उपलब्ध कराया गया है )  श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मिंटो हॉल भोपाल से ग्रामीण विकास विभाग की मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कोरोना काल में प्रदेश में बनाए गए 2 हजार 500 किचन शेड एवं 7 हजार 100 किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
   इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में श्योपुर जिले के 41 किचिन शेड़ जनपद पंचायत श्योपुर के 29 एवं जनपद कराहल के 12 किचिन शेड़ शामिल है। जिले की 91 शालाओं में माँ की बगिया जनपद पंचायत की 39 जनपद पंचायत कराहल की 09 जनपद पंचायत विजयपुर की 43 का लोकार्पण किया गया। मों की बगिया हेतु शाला प्रबंधन समितियो को राशि 5000 / प्रदाय किये गये थे। उक्त कार्यक्रम में जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शुक्ल जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पी.एस राजपूत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

योजनाओं के प्रदाय में विलंब किया तो होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सुशासन के लिए जनता को शासकीय योजनाओं का समय पर लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि उन्हें इनका लाभ मिलने में विलंब होता है तो विलंब के लिए जिम्मेदार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत विद्यार्थियों को ऑनलाइन राशि समय पर अंतरित किए जाना सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सी.एम. हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत मोबाइल के माध्यम से स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण-पत्र एक ही दिन में दिए जाने की सुविधा प्रदान करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य है। सी.एम. हैल्पलाइन में नागरिक अब अपनी शिकायतें व्हॉटसएप नंबर 7552555582 पर भी दर्ज करवा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी भी उपस्थित थे।

सी.एम.ओ. और लिपिक को निलंबित करें


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवपुरी जिले के एक प्रकरण में शासकीय योजना की किश्त देने में हितग्राही (श्री दामोदर प्रसाद) को विलंब किए जाने की शिकायत पर तत्कालीन सी.एम.ओ. और लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करें


मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंडला जिले के आवेदक श्री देवेन्द्र ने बताया कि उसकी बहन 2018 से लापता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत उसे ढूंढने की कार्रवाई करने तथा दोषी  पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

फसल बीमा की राशि सभी किसानों को मिले


मुख्यमंत्री श्री चौहान को शाजापुर जिले के आवेदक श्री मनोज राजपूत ने बताया कि उसे फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि फसल बीमा योजना का लाभ हर प्रभावित किसान को दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली, प्राचार्य को निलंबित करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान को दतिया की कुमारी श्रद्धा पिता राधेश्याम ने बताया कि उसे "गांव की बेटी योजना" के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई करें।

पट्टा देने के लिए प्रशासन को बधाई


बड़वानी जिले के आवेदक श्री बद्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे जमीन का पट्टा दिलवाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवेदक की समस्या समझने तथा त्वरित कार्रवाई कर उसे पट्टा देने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

सहायता में न हो विलंब


मुख्यमंत्री श्री चौहान को रायसेन जिले के जय सिंह बंजारा ने बताया कि बेटे की मृत्यु के उपरांत उन्हें सहायता मिलने में बहुत विलंब हुआ। अब उन्हें सहायता मिल गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य में विलंब के लिए संबंधित पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए।

समय पर मिले जमीन का मुआवजा


मुख्यमंत्री श्री चौहान को रीवा जिले के किसान श्री भगवत सिंह ने बताया कि उन्हें बाणसागर परियोजना में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिलने में देरी हुई है। कलेक्टर ने बताया कि लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करते हुए 194 किसानों को मुआवजा दिला दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विलंब के संबंध में संबंधित एस.डी.एम. से कारण पूछे जाने के निर्देश दिए।

पूरी राशि एक साथ दी जाए


इंदौर जिले में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा द्वारा स्ट्रीट वेण्डर योजना के अंतर्गत 10 हजार के स्थान पर 05-05 हजार रूपए दिए जाने की शिकायत पर संबंधित बैंक मैनेजर ने बताया कि दस्तावेजों के पूरे न होने के कारण दो किश्तों में राशि दी जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत पूरी राशि 10 हजार रूपए एक साथ प्रदाय की जाए।

उच्च प्रदर्शन वाले जिलों की सराहना की


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सी.एम. हेल्पलाइन में समस्याओं के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले सिवनी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, छतरपुर, देवास, बुरहानपुर, होशंगाबाद, डिण्डौरी, झाबुआ तथा रतलाम की सराहना करते हुए कलेक्टर्स को बधाई दी। वहीं खराब प्रदर्शन वाले जिलों रायसेन, मुरैना, भिण्ड, इंदौर, शिवपुरी, शाजापुर, खरगौन, बड़वानी, धार तथा आगर-मालवा को कार्य सुधारने के निर्देश दिए गए।

शिकायतों के निवारण में अव्वल अधिकारियों को बधाई दी


मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में प्रदेश में अव्वल आने वाले पाँच अधिकारियों श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर, श्री एन.के. सोनार सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सीहोर, श्री अमरजीत कुमार कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग मंडला तथा श्री संजय कुलश्रेष्ठ नगरीय विकास एवं आवास विभाग उज्जैन को बधाई दी।

एनआईसी श्योपुर में उपस्थित अधिकारी


कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय,डीएफओ श्री सुधांशु यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ला, उप संचालक कृषि श्री पी गुजरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी वीसी में उपस्थित थे।

जिला जेल में मानसिक स्वास्थ्य सेमीनार आयोजित

जिला जेल श्योपुर में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सेमीनार आज आयोजित किया गया। सेमीनार में मानसिक बीमारियों की समस्या एवं उनके निदान से संबंधित चर्चा की गई। मानसिक स्वास्थ्य सेमीनार में मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु गर्ग, वरिष्ठ जेलर श्री व्हीएस मौर्य उपस्थित थे। साथ ही समस्त जेल स्टॉफ के 26 लोग उपस्थित रहें। 

श्योपुर नगरीय क्षेत्र में दूसरे दिन किला परिसर में चलाया सफाई अभियान

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर नगरीय क्षेत्र में दूसरे दिन किला परिसर की गलियों एवं मोहल्लो में विशेष सफाई अभियान आज संचालित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं नागरिको के साथ झाडू लगाई। साथ ही फावडा चलाकर नालियो में भरे हुए कचरे को निकालकर सफाई व्यवस्था कायम रखने के प्रयास किये। दूसरे दिन चलाये गये विशेष सफाई अभियान की कडी में 07 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से श्योपुर शहर के वार्ड क्र. 02 में स्वच्छता की दिशा में साफ-सफाई व्यवस्था को सभी के सहयोग से संचालित किया जावेगा।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं नागरिको से चर्चा करते हुए कहा कि श्योपुर शहर के किला परिसर के मोहल्ला एवं गलियों में साफ-सफाई अभियान के दौरान मंदिर, मस्जिद मे परिसर में जो जगह खाली है। उसके पौधारोपण कराने की व्यवस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने सफाई के दौरान ऐसे घरो के नागरिक जिनके द्वारा नाली बंद कर पानी की निकासी को रोका गया है। वे नाली को खोलकर पानी को आगे बढाने में सहायक बनें। इस कार्य को करने में बीमारियों से भी निजात मिलेगी।
    कलेक्टर ने मेधना स्कूल के समीप बगीची स्थित सडक की सफाई के दौरान नागरिको द्वारा नाली ब्लॉक की गई है। उसे खुलवाने की समझाइश दी। उन्होने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक सडक पर नाली ब्लॉक करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किये जावे। उन्होने कहा कि मस्जिद के पीछे जो झाडी खडी है। उनकी साफ-सफाई नगरपालिका के अमले द्वारा कराई जावे। कलेक्टर ने नावघाट की सडक का जो टुकडा छूटा हुआ है। उसे बनवाने के निर्देश नगरपालिका के अधिकारिया को दिये। साथ ही ऐसा मोहल्ला जहां नाली नही है। वहां पर नगरपालिका के माध्यम से नाली निर्माण कराया जावे। साथ ही नावघाट के क्षेत्र में बनी सडक पर नाली बनाने के लिए स्टीमेट तैयार कराया जावे। कलेक्टर ने सभी के सहयोग से नालियो के सफाई कार्य को भी किला परिसर में अंतिम रूप दिलाया।
    विशेष सफाई अभियान में पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री दिनेश भटजीवाले, श्री कांशीराम सेंगर, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती कल्पना राठौर, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, कु. अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया। 

जिला सलाहकार समिति की बैठक आज

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्वत की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर की वर्ष 2020-2021 की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक 07 जनवरी 2021 को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई है।

    जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि जिला सलाहकार समिति की बैठक में वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर चर्चा एवं अनुमोदन, जिला प्रशासन से समन्वय कार्यक्रमों पर चर्चा, कार्यालय भवन हेतु सरकारी भवन पर चर्चा की जावेगी। साथ ही बैठक के संबंध में सभी संबंधितो को सूचना पत्र जारी कर दिया गया है।

श्योपुर जिले में 886 हितग्राही लाभान्वित, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभान्वित हितग्राहियों से की चर्चा

भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने कार्यक्रम में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से गरीब आत्मनिर्भर बनेगे। उन्होने कहा कि पीएम, सीएम ने गरीबो की चिंता करते हुए गरीबो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को बनाया है। वे गरीबो के जीवन स्तर को उठाने के भरसक प्रयास कर रहे है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी अनेको योजनाएं चल रही है। जिससे गरीब का जीवन स्तर सुधार रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से गरीब व्यक्ति, हाथ ठेला चलाने वाले, मजदूरी करने वालो के लिए 10 हजार रूपयें का काफी महत्व रखते है। इन रूपयों से वह अपना व्यवसाय कर सकते है। साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नही देना है। और न ही ऋण पर उन्हे किसी प्रकार का ब्याज देना पडेगा। लाभान्वित होने वाले हितग्राही इन रूपयों से व्यवसाय करते हुए किश्त के रूप में बैंक को ऋण अदा करे। जिससे बैंक के उनकी साख बनेगी। साथ ही अगले वर्ष उनको दो गुना ऋण मिल सके।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने द्वीप प्रज्जवलित कर निरंजनपुर, इंदौर में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर कन्या पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा मैया का पानी सांवेर की धरा पर जाएगा। एककृएक वचन पूरा किया जाएगा। बरसों से गरीब, जहां कच्चा पक्का मकान बनाकर रह रहा है। शासकीय भूमि पर पट्टा देकर उसका मालिक बनाया जाएगा। बड़े माफिया, दादा, गुंडा को नहीं छोड़ेंगे। कब्जे से उनकी जमीन छुडाएंगे। आपकी बिजली समस्या का भी समाधान निकाला जाएगा।
    इंदौर के विकास की योजना आज हमने बनाई है। इंदौर को हिंदुस्तान का सबसे सुंदर और विकसित शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगा। सर्वांगीण विकास होगा। काह्न नदी को शुद्ध बनाया जाएगा। सारी बुनियादी व्यवस्था इंदौर में करेंगे। आज स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज का 10-10 हजार का लोन दिया जा रहा है। इंदौर में गरीबों के लिए हॉकर्स कॉर्नर विकसित करेंगे। गरीबों की रोजी-रोटी नहीं छिनने देंगे। गरीबों को किराए पर सस्ते मकान मिल जाएं, इसके लिए कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे।
    समाज के दुश्मन, ड्रग माफिया मेरे बच्चों का भविष्य चौपट करते हैं। यह रेव पार्टी, हुक्का पार्टी नहीं चलेगी। भोलेकृभाले बच्चों की जिंदगी बरबाद नहीं होने दूंगा। मैं रोज बेटियों का पूजन करता हूं, पांव धोकर पानी माथे से लगाता हूं। उनके साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।  
    धर्म परिवर्तन का खेल मैं किसी कीमत पर नहीं चलने दूंगा। इसलिए हमने कड़ा कानून बनाया है। मिलावट करने वालों, होशियार हो जाओ। किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। पत्थरबाजी के खिलाफ कड़ा कानून बना रहा हूं।
    आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। 60 प्रतिशत वे देंगे, 40 प्रतिशत हम देंगे। कोई गरीब बिना इलाज के नहीं रहने दिया जाएगा। प्राइवेट अस्पतालों में भी 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा।
    मेरी स्व सहायता समूह की बहनों को हम क्रेडिट लिंकेज दे रहे हैं। केवल 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा, बाकी ब्याज मैं भरवाउंगा। अलग-अलग सामान बनाओ, ताकि तुम्हारी जिंदगी बदले, आमदनी बढ़े। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत 70 करोड़ रुपये की 70 किलो की ड्रग्स जब्त की गई, ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए की गई कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई।
    कार्यक्रम मे पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नागौद से श्री अयोध्या प्रसाद बर्मन से संवाद किया। श्री बर्मन ने पीएम स्वनिधि योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। मुंगौडा विक्रेता श्री बर्मन ने कहा कि बिना ब्याज के 10 हजार से ठेले की मरम्मत कराई, कुछ सामान लिया और काम शुरू किया। अब काम बढि़या चल रहा है।
    मंडला से सब्जी विक्रेता अंजू ने बताया कि लॉकडाउन में स्वनिधि योजना की 10 हजार रुपये के ऋण की मदद से सब्जी का व्यापार फिर से शुरू किया। काम अच्छा चल रहा है। हर माह 7कृ8 हजार रुपये की बचत हो जाती है.  बडवानी से श्री संतोष सांवले से संवाद किया।

पानीपूरी विक्रेता श्री संतोष ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर्स के तहत लिए ऋण में कोई परेशानी नहीं आई। अब जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आ गई है। श्री चौहान ने समय पर ऋण चुकाने पर मिलने वाले लाभ की जानकारी श्री संतोष से साझा की। नीमच की भूरी बाई ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिले लाभ के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। उन्होंने बताया कि महीने में 6-7 हजार की बचत हो जाती है।
    उमरिया के रजाईकृगद्दा विक्रेता श्री शिव प्रसाद ने बताया कि स्वनिधि के तहत मिले 10 हजार के ऋण से रजाईकृगद्दा बेचना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में 15वें वित्त आयोग की अनुशंसानुसार प्रदेश के 4 नगर पालिक निगमों के बैंक खातों में विकास कार्यों के लिए वन क्लिक से 149.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
    इस अवसर पर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, उपाध्याय श्री बिहारी सिंह सोलंकी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती रामा वैष्णव, श्रीमती सुनीता सेन, श्री दिनेशराज दुबोलिया, श्री शंशाक भूषण, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, नगरपालिका के इंजीनियर श्री अशोकलाल गुप्ता सहित अन्य पार्षदगण, पत्रकार एवं हितग्राही उपस्थित थे।
श्योपुर जिले में 886 हितग्राही लाभान्वित
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्ट्रीट वेडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर उन्होने लाभार्थियों से मुख्यमंत्री जी ने इन्दौर से सीधा संवाद किया। श्योपुर जिले में भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत लगभग 886 हितग्राहियों को 10 हजार रूपयें का ब्याज रहित ऋण एक वर्ष के लिए प्रदान किया। साथ ही इन्दौर से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण श्योपुर मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में हितग्राहियो के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी/कर्मचारियों ने सुना और देखा। पीएम स्वनिधि योजना के हितलाभ वितरण कार्यक्रम को मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर। कन्यापूजन के साथ प्रारंभ किया।
    भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट ने कार्यक्रम में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से गरीब आत्मनिर्भर बनेगे। उन्होने कहा कि पीएम, सीएम ने गरीबो की चिंता करते हुए गरीबो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को बनाया है। वे गरीबो के जीवन स्तर को उठाने के भरसक प्रयास कर रहे है। राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ऐसी अनेको योजनाएं चल रही है। जिससे गरीब का जीवन स्तर सुधार रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से गरीब व्यक्ति, हाथ ठेला चलाने वाले, मजदूरी करने वालो के लिए 10 हजार रूपयें का काफी महत्व रखते है। इन रूपयों से वह अपना व्यवसाय कर सकते है। साथ ही उन्हे किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नही देना है। और न ही ऋण पर उन्हे किसी प्रकार का ब्याज देना पडेगा। लाभान्वित होने वाले हितग्राही इन रूपयों से व्यवसाय करते हुए किश्त के रूप में बैंक को ऋण अदा करे। जिससे बैंक के उनकी साख बनेगी। साथ ही अगले वर्ष उनको दो गुना ऋण मिल सके।
    प्रदेश कार्यकारणी समिति के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाला 10 हजार रूपयें का ब्याज मुक्त ऋण छोटा नही है। इस ऋण का महत्व काफी बडा है। इस ऋण को हितग्राही समय पर अदा करें। जिससे उन्हें अगले वर्ष 10 हजार से बढकर 20 हजार रूपयें हो और हितग्राही हर वर्ष इसी प्रकार समय पर ऋण अदा करेगे, तो एक लाख तक या उससे अधिक तक भी पहुंच सकेगे। इस राशि से आप सभी को अवसर

मिला है कि आप अपना जीवन स्तर में सुधार ला सके। इस योजना से गरीबो को उठाने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है।
    नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले छ वर्ष से प्रधानमंत्री जी ने सरकारी खजाने को गरीबो की ओर मोडा है। गरीब परिवारों के लालन-पालन करने के लिए राज्य और केन्द्र सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा कि जिन लोगो के सर पर छत नही है। उन लोगो के लिए घर बनाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार उन्होने कहा कि आज पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 02 लाख हितग्राहियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए मैं उन्हे धन्यवाद देता हॅू।
    पार्टी पदाधिकारी श्रीमती मिथलेश तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। यह योजना गृहणीयों/व्यवसाय करने वाले निर्धन परिवारों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सहायक बनेगी। इस 10 हजार रूपयें के ऋण से हितग्राही अपने व्यवसाय में लगाये। इस योजना का लाभ गृहणीयों को भी लेना चाहिए। जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सके। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को श्री लक्षण सोनी पंजाब नेशनल बैंक से, श्री महेश सेन, श्री मुस्ताक, श्री महावीर सेन, श्री लक्षण सहित अन्य हितग्राहियों को 10-10 चैक प्रदान किया। 

रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जावे-सीईओ, जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय मेलों की तिथि निर्धारित

 

     कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार दिलाने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयास करने का निर्णय लिया। साथ ही रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियों को रोजगार देने के लिए आमंत्रित किया जावे।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर, प्रोफेसर श्री विपिन बिहारी शर्मा, सीईओ आजीविका प्रड्यूसर कंपनी श्री अमित सिंह कुशवाह, डीपीएम आजीविका मिशन श्री सोहनकृष्ण मुदगल, महाप्रबंधक उद्योग श्री एसआर चौबे, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, सहायक आयुक्त आजाक श्री एमपी पिपरैया, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, पिछडा वर्ग कु. निकिता तोमर, सीईओ जनपद विजयपुर श्री ब्रम्हेन्द्र गुप्ता, आईटीआई के प्राचार्य श्री पीआर गडरिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी जिला एवं खण्ड स्तरीय मेला आयोजन के लिए आने वाली कंपनियों की सूची तैयार करें। साथ ही अधिक से अधिक कंपनियो को आमंत्रित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रोजगार कार्यालय के माध्यम से भी बेरोजगारों की सूची तैयार की जावे। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय रोजगार मेला लगाने के पूर्व सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की पहल विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में लगने वाले रोजगार मेंलो के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के प्रयास किये जावे। 
    जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में कहा कि श्योपुर जिले में रोजगार मेलो का आयोजन विजयपुर विकासखण्ड पर 15 जनवरी को एवं कराहल पर 16 जनवरी 2021 को लगाने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके उपरांत जिला स्तरीय मेला श्योपुर के नगरपालिका मैरिज गार्डन में 18 जनवरी 2021 को आयोजित किया जावेगा। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले में आयोजित होने वाले खण्ड स्तरीय तथा जिला स्तरीय रोजगार मेलो में अधिक से अधिक कंपनियो को आमंत्रित करने की व्यवस्था विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।
एक जिला-एक उत्पाद की दिशा में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर चर्चा
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में श्योपुर जिले के अतंर्गत एक जिला-एक उत्पाद की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में श्योपुर जिले के अंतर्गत आजीविका प्रड्यूसर कंपनी के माध्यम से अमरूद एवं कद्दू/पेठा की प्रोर्सेस यूनिट लगाने की दिशा में चर्चा की।
    कलेक्टर ने कहा कि एनआरएलएम को श्योपुर में अमरूद और विजयपुर में कद्दू/पेठा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए विभागीय अधिकारी जगह का चिन्हांकन करें। जिसके अंतर्गत आदिम जाति कल्याण श्योपुर के माध्यम से श्योपुर में भवन की व्यवस्था की जावे। साथ ही विजयपुर में भी जनपद के माध्यम से भवन उपलब्ध कराया जावे। जिससें दोनो स्थानों पर आजीविका प्रड्यूसर कंपनी के माध्यम से यूनिट शीघ्र प्रारंभ की जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने एक जिला-एक उत्पाद के लिए श्योपुर में अमरूद और विजयपुर में कद्दू/पेठा की प्रोर्सेस यूनिट लगाने के बारे में जानकारी दी।

श्योपुर शहर के वार्ड नं. 01 में चला विशेष सफाई अभियान विशेष सफाई अभियान में सभी ने लिया हिस्सा, परी गेट इलाके में सफाई अभियान आज

कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 01 के अंतर्गत रामजानकी मंदिर से किला तक और किले से किला दरवाजे तक विशेष सफाई अभियान क्लीन श्योपुर आज से शुरू हो गया है। इस विशेष सफाई अभियान में सभी ने हिस्सा लेकर क्लीन श्योपुर एवं स्वच्छ श्योपुर की दिशा में पन्नी, झाडू, झाड आदि की सफाई की। यह विशेष सफाई अभियान 06 जनवरी 2021 को प्रातः 08 बजे से परी गेट इलाके में चलाया जावेगा।
    इस सफाई अभियान के अंतर्गत क्लीन श्योपुर एवं स्वच्छ श्योपुर बनाने की दिशा में किला परिसर के दोनो ओर तथा किला दरवाजे तक जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकार/कर्मचारी, नगरीय निकाय का अमला, पत्रकार सभी पार्टियो के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिको ने नाली की सफाई, किला क्षेत्र में उगी हुई झाडियां, पन्नी, घास इत्यादि की सफाई की। साथ ही झाडू लगाकर जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया।
    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विशेष सफाई अभियान में शामिल व्यक्तियो से चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन में सफाई का विशेष महत्व है। इसलिए हमें प्रतिदिन सफाई को अपनाना चाहिए। जिससें स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा। साथ ही बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होने कहा कि नागरिक सूखा कचरा एंव गीला कचरा को अलग-अगल रखकर कचरा गाडी में डालने की व्यवस्था को कायम रखे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं नगरपालिका श्योपुर के तत्वाधान में संचालित विशेष सफाई अभियान में आगे भी उपस्थित रहकर बढचढ कर हिस्सा ले। जिससे श्योपुर शहर स्वच्छता की दिशा में अपनी पहचान बना सकें।  
    विशेष सफाई अभियान में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया, काग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री अतुल चौहान, शहरकाजी श्री अतीकउल्ला कुरैर्शी, पार्टी पदाधिकारी श्री बिहारी सिंह सोलकी, श्री सिराज दाउदी, मो. चीनी कुरैर्शी, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मंजेश साहू, श्रीमती सुधा तोमर, श्रीमती राधा हरदैनिया, अंजली दुबे, श्री महेश राठौर, श्री राजकुमार राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल, हेल्थ आफीसर श्री सत्यभानू जाटव, गांधी आश्रम के संचालक श्री जयसिंह जादौन, पार्षदगण, पत्रकार, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिको ने हिस्सा लिया।

साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नरगपालिका में कन्ट्रोलरूम स्थापित

   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की पहल पर नगर पालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल द्वारा नगरपालिका में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कन्ट्रोलरूम स्थापित किया है। इस कन्ट्रोलरूम का नंबर 9826845950, 9755453552, 8103150947 स्थापित किया गया है। नगरपालिका के कन्ट्रोलरूम पर श्योपुर शहर के वार्डवासी, सफाई कर्मचारी, मेट, दरोगा वार्ड और मोहल्ले में सफाई करने नही आने की सूचना दे सकते है। जिससे उनको सूचित करने पर शीघ्र भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लेने वालों का किया धन्यवाद ज्ञापित

    एडीएम/एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं नगरपालिका की सीएमओ सुश्री मिनी अग्रवाल ने श्योपुर शहर के किला क्षेत्र में चलाये गये विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लेने वाले जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, अधिकारी/कर्मचारी, पार्टी पदाधिकारी, पत्रकार, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के प्रति किला गेट दरवाजे पर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

पानी फैलता मिलने पर एक घर को नोटिस, लोगो को दी समझाइश

    कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत किला क्षेत्र के नागरिको को डस्बीन का उपयोग करने कचरा, कचरा गाडी में डालने और पानी के दुरूपयोग के रोकने के लेकर घर-घर समझाइश दी, और अभियान में लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित किया। साथ ही राम मंदिर के पास स्थित एक घर से पानी बहता मिलने पर नगरपालिका सीएमओ को कलेक्टर द्वारा गृहस्वामी के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
 

समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम की वीसी 07 जनवरी को

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम की वीसी 07 जनवरी 2021 को आयोजित की जावेगी। जिसमें विभिन्न जिलो के  शिकायतकर्ताओं के आवेदन पत्रों की सुनवाई की जावेगी। साथ ही उनका निराकरण वीसी के माध्यम से किया जावेगा।

बर्ड फ्लू रोकने प्रदेश में अलर्ट जारी कौओं में पाया जाने वाला वायरस मुर्गियों में अभी तक नहीं मिला

  पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में 23 दिसम्बर से 3 जनवरी, 2021 तक इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है। मृत कौओं के सैम्पल भोपाल स्थित स्टेट डी.आई. लैब तत्काल भेजे जा रहे हैं। इंदौर में कंट्रोल-रूम की स्थापना कर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

पोल्ट्री और प्रवासी पक्षियों की विशेष निगरानी
   जिलों में पदस्थ पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि कौओं की मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के समन्वय से तत्काल नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही कर रिपोर्ट संचालनालय भेजें। तत्काल संबंधित स्थल का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों में भी रोग उदभेद नियंत्रण एवं शमन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर भोपाल लैब को भेजें।
   रोग नियंत्रण कार्य में लगे हुए अमले को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीई किट, एंटी वायरल ड्रग, मृत पक्षियों, संक्रमित सामग्री एवं आहार का डिस्पोजल और डिसइन्फेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
बर्ड फ्लू के लक्षण, पक्षियों पर नजर रखें
   पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कौओं में पाया जाने वाला वायरस H5N8 अभी तक मुर्गियों में नहीं मिला है। मुर्गियों में पाया जाने वाला वायरस सामान्यत: H5N1 होता है। श्री पटेल ने लोगों से अपील की है कि पक्षियों पर नजर रखें। यदि पक्षियों की आँख, गर्दन और सिर के आसपास सूजन है, आँखों से रिसाव हो रहा है, कलगी और टांगों में नीलापन आ रहा है, अचानक कमजोरी, पंख गिरना, पक्षियों की फुर्ती, आहार और अंडे देने में कमी दिखाई देने के साथ असामान्य मृत्यु दर बढ़े, तो सतर्क हो जायें। इसे कदापि छुपाएँ नहीं, वरना यह परिवार के स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक हो सकता है। पक्षियों की मृत्यु की सूचना तत्काल स्थानीय पशु चिकित्सा संस्था या पशु चिकित्सा अधिकारी को दें।
बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी
   श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी है। प्रदेश के कुक्कुट फार्म, कुक्कुट बाजार, जलाशयों आदि की सतत निगरानी की जा रही है। कौओं और पक्षियों के नमूने एकत्र कर स्टेट डी.आई. लैब, भोपाल के माध्यम से भारतीय उच्च सुरक्षा, पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (NIHSAD) भोपाल को नियमित भेजे जा रहे हैं। जिलों में जिला प्रशासन, पशुपालन, वन, स्वास्थ्य विभाग आदि के समन्वय से रोग नियंत्रण कार्यवाही जारी है।

दतिया में निकली मां पीतांबरा की रथयात्रा

    धर्म मय हुई दतिया ,  पुरी की तर्ज पर निकली माई  की रथ यात्रा  में उमड़े भक्त ग्वालियर टाइम्स  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,पूर्व मुख्यमं...